पटना: नीतीश सरकार ने राज्य के 8 वरीय आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. आईएएस अधिकारियों का आठ जिलों के लिए नए प्रभारी सचिवों के रूप में नियुक्ति की गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने आदेश जारी कर दिया है.
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: जिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नीतीश सरकार ने आठ जिलों में नए प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया है. उसमें 2007 बैच की आईएएस अधिकारी असीमा जैन का नाम है, उन्हें सारण का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं 2007 आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को औरंगाबाद, आईएएस अधिकारी दीपक आनन्द को भागलपुर, और 2008 के आईएएस अधिकारी प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है.
किसे मिला किस जिले का जिम्मा?: वहीं 2009 के मनोज कुमार सिंह को सिवान का, 2008 बैच के अधिकारी बी कार्तिकेय धन को पश्चिमी चंपारण का और 2006 बैच के दया निधान पांडे को पूर्णिया की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सीमा त्रिपाठी को दरभंगा का प्रभारी सचिव बनाया गया है.
एक्शन में नीतीश सरकार: नीतीश सरकार की ओर से हर जिले में वरीय आईएएस अधिकारियों को प्रभारी सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गयी है. विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रम के क्रियान्वयन की सघन समीक्षा के लिए अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों को भी जिले का प्रभार दिया है, जिससे जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा समय-समय पर होती रहे.
ये भी पढ़ें
नीतीश सरकार ने 18 IAS अधिकारियों का किया तबादला, 4 को अतिरिक्त प्रभार, देखें पूरी लिस्ट