भारत का बदहाल पाकिस्तान टोला, विकास की लौ से कोसों दूर - villagers upset
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णियाः भारत के कदम चांद और मंगल तक जा पहुंचे हैं. इन ग्रहों पर जीवन के नए मौके तलाशे जा रहे हैं. लेकिन देश में पाकिस्तान टोला नाम एक ऐसी जगह है जो आज भी 'टाइम एंड ट्रैवेल की थ्योरी' को जीवंत कर 21 वीं सदी से सीधे नवपाषाण युग में होने का एहसास कराता है.