स्वास्थ्य कर्मियों के लिए चुनौती भरा रहा साल 2020 - Challenging year for doctors 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2020 को लोग कोरोना के चलते याद नहीं रखना चाहते. ये वो साल है जिसमें लोगों ने ज्यादातर समय घरों में रहकर ही बिताए हैं. फिर भी लोग इस साल को याद नहीं रखना चाहते. 2020 स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए चुनौतियों भरा रहा है. इस साल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लोगों का सम्मान बढ़ा है. लोग अब समझ गए हैं कि क्यों डॉक्टर को धरती का भगवान कहते हैं.