Buxar News: शहर के बीचों बीच चल रहा था बूचड़खाना, 75 गायों के साथ 9 लोग गिरफ्तार - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सरः बिहार के बक्सर शहर में बूचड़खाना का खुलासा किया गया है. शहर के बीचोंबीच नगर परिषद के नाक के नीचे वर्षों से अवैध बूचड़खाना चल रहा था. एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने दल बल के साथ छापेमारी कर 75 गायों को मुक्त कराया गया है. इस मामले में लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों के इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया. बक्सर में छापेमारी की सूचना मिलते ही डुमरांव अनुमण्डल के भोजपुर में चल रहे अवैध बूचड़खाने में ताला बंद कर सभी धंधेबाज फरार हो गए. बताया जा रहा है कि नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से वर्षों से यह अवैध बूचड़खाना चल रहा था. यहां से दूसरे प्रदेशों में प्रतिबंधित मांस की सप्लाई की जाती है. प्रशासन को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, इसी आधार पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बारे में एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने क्या कहा आईए जानते हैं.