सनातन संस्कृति समागम में शारदा सिन्हा की संगीतमय प्रस्तुति, भजन से किया मंत्रमुग्ध - Sanatan Sanskriti Samagam in buxar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16923753-1006-16923753-1668413406515.jpg)
बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम के सातवें दिन सुप्रसिद्ध गायिका पद्म श्री शारदा सिन्हा (Padma Shri Sharda Sinha) ने अपने भजन गायन से श्रोताओं मन्त्रमुग्ध कर दिया. शारदा सिन्हा के भक्तिमय प्रस्तुति में पूरा समागम क्षेत्र भाव विभोर था. गौरतलब है कि श्रीराम कर्मभूमि न्यास के तत्वाधान व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) के संयोजन में माता अहिल्या धाम, अहिरौली, बक्सर में 9 दिवसीय सनातन संस्कृति समागम एवं अन्तर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन (International Saint Conference) का आयोजन चल रहा है. जिसमें देश के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं. साथ ही साथ देश के बड़े कलाकार भी इस समारोह में अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST