VIDEO: अशोक ने बनाई छपरा की नई मेयर राखी गुप्ता की बालू से आकर्षक कलाकृति - new mayor Rakhi Gupta in Chapra
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के छपरा में सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Patnaik in Chapra) के रूप में मशहूर अशोक कुमार ने आज अपने हाथों का जलवा दिखाते हुए सरयू नदी के किनारे बालू से छपरा की नई मेयर राखी गुप्ता (Rakhi Gupta new Mayor of Chapra) की आकर्षक कलाकृति बनाई. उनके साथ उनके बहुत सारे सहकर्मी और शिष्य भी इस काम में हाथ बंटा रहे थे. उन्होंने बालू से राखी गुप्ता की कलाकृति बनाई है. उसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया. गौरतलब है कि छपरा की नई मेयर राखी गुप्ता के जीत के अवसर पर उन्होंने यह कलाकृति बनाई है. सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात सारण के अशोक सैंड आर्टिस्ट है और एक उम्दा कलाकार भी हैं. इसके साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST