Kaimur News: राजस्थान से 13 हजार किमी पैदल यात्रा कर कैमूर पहुंचा श्रद्धालु, 12 ज्योतिर्लिंग का करना है दर्शन - देश के 12 शिव ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
कैमूरः देश के अलग-अलग 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने भीषण गर्मी में 15 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा पर निकाला राजस्थान का युवक हांथ में तिरंगा लेकर कैमूर पहुंचा और यहां लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की. इन्होंने अब तक 8 राज्यों को पार कर केदारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर का र्दशन किया है, चितौड़गढ़ राजस्थान के रहने वाला युवक सचिन गुज्जर का सपना है कि अपने देश के 12 प्रमुख शिव ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना है, सबसे बड़ी बात है कि भीषण गर्मी में 15 हजारे किलोमीटर की दूरी वह भी पैदल एक मिसाल है. युवक सचिन गुर्जर का कहना है कि लोग पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे है जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है,लोग अपने स्वार्थ के लिए जंगलों को काट कर खेत और मकान बना रहे है तो वही जंगली जीव जंतु को अपना शिकार बना रहे है ,जब तक जल जीव पेड़ को हम नहीं बचाएंगे हम लोग सुरक्षित नहीं रह सकते,युवक राजस्थान से 8 राज्यों को पार कर अभी तक मात्र दो शिवलिंग का दर्शन किया है जबकि दस शिवलिंग का दर्शन अभी भी बाकी है.