ETV Bharat / state

जीतनराम मांझी की 'सिंगर बहू' का गाना सुना आपने? बच्चों को गाते देख खुद को रोक नहीं पाईं MLA दीपा मांझी - DEEPA MANJHI

बच्चों को गाते देखकर विधायक दीपा मांझी खुद को रोक नहीं पाईं और गाने लगीं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Deepa Manjhi
दीपा मांझी ने गाना गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2025, 11:25 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 11:53 AM IST

गया: इमामगंज विधानसभा सीट से हम विधायक दीपा मांझी ने एक स्कूली कार्यक्रम के दौरान मधुर संगीत की ऐसी प्रस्तुति दी, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. गणतंत्र दिवस पर एक स्कूली कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं थीं. झंडोत्तोलन के बाद बच्चों की ओर से संगीत की प्रस्तुति दी जा रही थी. बच्चों को गाना गाते देखकर विधायक भी खुद को नहीं रोक सकीं और उन्होंने भी माइक थाम लिया.

दीपा मांझी ने गाना गया: विधायक दीपा मांझी ने बच्चों से माइक लेकर गाना शुरू किया. उनकी आवाज की मिठास और गाने को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. गाने खत्म होने तक तमाम लोग विधायक को सुनते रहे. उनकी आवाज में बहुत ही मिठास थी. बच्चे भी उनकी संगीत की प्रस्तुति को देखकर काफी खुश हुए.

हम विधायक दीपा मांझी ने बच्चों के साथ गाना गया (ETV Bharat)

कौन सा गाना गाया?: दीपा मांझी ने इस दौरान देशभक्ति गीत गाए. गीत के बोल थे 'मोरा देशवा सबसे महान छे गे बहिना'. मगही भाषा में चर्चित इस देशभक्ति गीत को उन्होंने पूरा गाया. विधायक की मधुर आवाज में गीत को वहां मौजूद तमाम लोगों ने पसंद किया.

क्या बोलीं दीपा मांझी?: बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपा मांझी ने बताया कि बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक रहा है. कई प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा भी लिया है लेकिन अब गाने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि बच्चों को गाते देखकर खुद को नहीं रोक पाई और गाना गाने लगी.

Deepa Manjhi
कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपा मांझी (ETV Bharat)

लड़कियों को प्रत्सोहित करने की जरूरत: हम विधायक दीपा मांझी ने कहा कि लड़कियों को प्रेरित करने के लिए मैंने ये गाना गया है. वर्तमान सरकार खेल और संगीत के प्रति बच्चों को प्रेरित कर रही है. इसी को देखते हुए मैंने भी गाना गाया है. संगीत की प्रस्तुति कर मुझे भी बहुत अच्छा लगा.

Deepa Manjhi
स्कूली बच्चों के साथ गातीं दीपा मांझी (ETV Bharat)

"बचपन से ही मुझे गीत-संगीत का शौक रहा है. कई प्रतियोगिता में भी मैंने हिस्सा लिया है लेकिन अब गाने का मौका नहीं मिलता. बच्चों को गाता देख खुद को नहीं रोक पाई और गाना गाने लगी. खासकर लड़कियों को प्रेरित करने के लिए हमने गाना गाया है."- दीपा मांझी, हम विधायक, इमामगंज

Deepa Manjhi
इमामगंज विधायक दीपा मांझी (ETV Bharat)

कौन हैं दीपा मांझी?: हालिया बिहार विधानसभा उपचुनाव में दीपा मांझी गया जिले के इमामगंज विधानसभा सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के टिकट पर विधायक बनीं हैं. उनके पति और हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन बिहार सरकार में मंत्री हैं, जबकि उनके ससुर जीतनराम मांझी केंद्रीय मंत्री हैं. वहीं, उनकी माता ज्योति मांझी भी गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से हम की विधायक हैं.

ये भी पढे़ं:

विधानसभा में मां के साथ बैठीं दीपा मांझी, आगे थे मंत्री पति, ज्योति देवी बोलीं- हमारे दिल में हैं CM नीतीश

विधायक मां ने विधायक बेटी को चूमा, दीपा मांझी की जीत के बाद परिवार में जश्न

बहू ने बचाई ससुर की विरासत! इमामगंज में HAM कैंडिडेट दीपा मांझी की बड़ी जीत

'सिर्फ मेरी बहू बताकर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकते', मांझी ने बताया किस खूबी के कारण दीपा को दिया टिकट

गया: इमामगंज विधानसभा सीट से हम विधायक दीपा मांझी ने एक स्कूली कार्यक्रम के दौरान मधुर संगीत की ऐसी प्रस्तुति दी, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. गणतंत्र दिवस पर एक स्कूली कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं थीं. झंडोत्तोलन के बाद बच्चों की ओर से संगीत की प्रस्तुति दी जा रही थी. बच्चों को गाना गाते देखकर विधायक भी खुद को नहीं रोक सकीं और उन्होंने भी माइक थाम लिया.

दीपा मांझी ने गाना गया: विधायक दीपा मांझी ने बच्चों से माइक लेकर गाना शुरू किया. उनकी आवाज की मिठास और गाने को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. गाने खत्म होने तक तमाम लोग विधायक को सुनते रहे. उनकी आवाज में बहुत ही मिठास थी. बच्चे भी उनकी संगीत की प्रस्तुति को देखकर काफी खुश हुए.

हम विधायक दीपा मांझी ने बच्चों के साथ गाना गया (ETV Bharat)

कौन सा गाना गाया?: दीपा मांझी ने इस दौरान देशभक्ति गीत गाए. गीत के बोल थे 'मोरा देशवा सबसे महान छे गे बहिना'. मगही भाषा में चर्चित इस देशभक्ति गीत को उन्होंने पूरा गाया. विधायक की मधुर आवाज में गीत को वहां मौजूद तमाम लोगों ने पसंद किया.

क्या बोलीं दीपा मांझी?: बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपा मांझी ने बताया कि बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक रहा है. कई प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा भी लिया है लेकिन अब गाने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि बच्चों को गाते देखकर खुद को नहीं रोक पाई और गाना गाने लगी.

Deepa Manjhi
कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपा मांझी (ETV Bharat)

लड़कियों को प्रत्सोहित करने की जरूरत: हम विधायक दीपा मांझी ने कहा कि लड़कियों को प्रेरित करने के लिए मैंने ये गाना गया है. वर्तमान सरकार खेल और संगीत के प्रति बच्चों को प्रेरित कर रही है. इसी को देखते हुए मैंने भी गाना गाया है. संगीत की प्रस्तुति कर मुझे भी बहुत अच्छा लगा.

Deepa Manjhi
स्कूली बच्चों के साथ गातीं दीपा मांझी (ETV Bharat)

"बचपन से ही मुझे गीत-संगीत का शौक रहा है. कई प्रतियोगिता में भी मैंने हिस्सा लिया है लेकिन अब गाने का मौका नहीं मिलता. बच्चों को गाता देख खुद को नहीं रोक पाई और गाना गाने लगी. खासकर लड़कियों को प्रेरित करने के लिए हमने गाना गाया है."- दीपा मांझी, हम विधायक, इमामगंज

Deepa Manjhi
इमामगंज विधायक दीपा मांझी (ETV Bharat)

कौन हैं दीपा मांझी?: हालिया बिहार विधानसभा उपचुनाव में दीपा मांझी गया जिले के इमामगंज विधानसभा सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के टिकट पर विधायक बनीं हैं. उनके पति और हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन बिहार सरकार में मंत्री हैं, जबकि उनके ससुर जीतनराम मांझी केंद्रीय मंत्री हैं. वहीं, उनकी माता ज्योति मांझी भी गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से हम की विधायक हैं.

ये भी पढे़ं:

विधानसभा में मां के साथ बैठीं दीपा मांझी, आगे थे मंत्री पति, ज्योति देवी बोलीं- हमारे दिल में हैं CM नीतीश

विधायक मां ने विधायक बेटी को चूमा, दीपा मांझी की जीत के बाद परिवार में जश्न

बहू ने बचाई ससुर की विरासत! इमामगंज में HAM कैंडिडेट दीपा मांझी की बड़ी जीत

'सिर्फ मेरी बहू बताकर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकते', मांझी ने बताया किस खूबी के कारण दीपा को दिया टिकट

Last Updated : Jan 27, 2025, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.