Patna News: पटना में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना में श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर रविवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने शोभायात्रा निकाली. इस दौरान सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किये गए थे. शांतिपूर्ण तरीके से शहर में शोभायात्रा निकाली गई. पटनासिटी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान की रथयात्रा अशोक राजपथ पर निकाली, जो कई रास्ते से होते हुए गायघाट पहुंची. सभी श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए पुरानी संस्कृति के अनुसार लाठी भांजकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं पटना पुलिस ने इस शोभायात्रा में कोई अनहोनी न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस जवानों की व्यवस्था की गई थी. वहीं इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि सनातन धर्म के नायक भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के आदेश पर चलने वाले परमभक्त श्री हनुमान का जन्मोत्सव साप्ताहिक में आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शोभयात्रा पदयात्रा के रूप में निकाला गया.