Banka Viral Dance Video: स्कूल में बिना अनुमति सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पर प्रधानाध्यापक निलंबित - डीईओ पवन कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका: जिले के छत्रपाल गांव के एक स्कूल में कथित रूप से हुए अश्लील डांस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद डीईओ पवन कुमार ने स्कूल में बिना अनुमति सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के आरोप में सदर प्रखंड के अपग्रेड मध्य विद्यालय छत्रपाल के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. जांच में मामला सही पाये जाने पर डीईओ पवन कुमार ने प्रधानाध्यापक को निलंबित किया है. निलंबन आदेश में कहा गया कि बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इसकी सूचना किसी अधिकारी को नहीं दी गयी है. ऐसा आचरण सरकारी सेवक नियमावली के प्रतिकूल है. वहीं मुखिया बिनोद यादव ने कहा कि विद्यालय में बारात ठहरने पर भी रोक है, ऐसी स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम होना गंभीर बात है. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि स्कूल प्रांगण में जमकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब भी पड़ोसी गयी. स्कूल में खाना आदि भी बनाया गया इस संबंध में स्कूल के निवर्तमान प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कुछ भी मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूल की चारदीवारी नहीं है. जिस कारण ऐसा संभव हो सकता है. ऐसा करने के लिए किसी को उन्होंने परमिशन नहीं दिया है.