नई दिल्ली: टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया है, जो आज तक पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है. तिलक ने यह खास उपलब्धि भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में हासिल की है.
इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी की और भारत को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 130.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 72 रन बनाए और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी. इस पारी के साथ ही उन्होंने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
The Passion
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
The Pride and
The Love for the game 💙#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @TilakV9 pic.twitter.com/MfWleF9gvv
तिलक वर्मा के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में बिना आउट हुए 300 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. तिलक को लगातार 4 टी20 पारियों अभी तक कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है. ऐसा अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कोई अन्य खिलाड़ी नहीं कर पाया है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद चौथे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद उनकी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं आई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में नाबाद 120 रनों की पारी खेली.
For leading in the chase with a 72*(55), Tilak Varma is the Player of the Match 🏆
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @TilakV9 pic.twitter.com/vkFPg9Yf5H
इसके बाद इंग्लैंड सीरीज में भी तिलक अब तक नाबाद है. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 19 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद तिलक ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 72 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने 4 टी20 पारियों में लगातार नाबाद रहते हुए 318 रन बना लिए हैं.