ETV Bharat / bharat

सैफ अली खान मामले में आया ट्विस्ट, शरीफुल से नहीं मैच हुए 19 फिंगरप्रिंट, आरोपी का नया कबूलनामा - SAIF ALI KHAN ATTACK

Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया था.

Saif Ali Khan attack fingerprints collected from actor house do not match with accused Mumbai Police
सैफ अली खान मामले में नया ट्विस्ट, आरोपी शरीफुल से नहीं मैच हुए 19 फिंगरप्रिंट, पुलिस का नया खुलासा (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2025, 3:21 PM IST

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ के घर से मिले 19 फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट निगेटिव आई है और फिंगरप्रिंट के सभी नमूने आरोपी शरीफुल इस्लाम के नमूने से मेल नहीं खाते हैं.

सीआईडी (अपराध जांच विभाग) ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के नमूने और मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट को मैच कर मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी. सीआईडी ने मुंबई पुलिस को फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट दी है यानी घटनास्थल से लिए गए नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. आरोपी शरीफुल की सभी 10 उंगलियों के निशान सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी ने सिस्टम-जनरेटेड रिपोर्ट के जरिये इस बात की पुष्टि की कि घटनास्थल से जुटाए गए 19 फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. इसके बाद इस रिपोर्ट को पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भेजा गया है.

आरोपी का नया कबूलनामा
वहीं, जांच के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम मोहम्मद शहजाद का नया कबूलनामा सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चोरी की कोशिश की थी. हालांकि, वहां वह चोरी करने में असफल रहा. इस वजह से उसने सैफ के घर में चोरी करने की योजना बनाई, क्योंकि कुछ दस्तावेज बनवाने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि किसी ने उससे भारतीय दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था. इस बदले में रुपयों की मांग की थी. पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जिसने उसे दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था.

कोलकाता पहुंची मुंबई पुलिस की टीम

इधर, मुंबई पुलिस की एक टीम मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को कोलकाता पहुंची. आरोपी शरीफुल बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से घुसने के बाद कुछ दिनों तक कोलकाता में रह रहा था. आरोपी के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने के लिए मुंबई पुलिस खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के शख्स की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार जहांगीर शेख ने ही शरीफुल इस्लाम को सिम कार्ड दिया था. मुंबई पुलिस को आरोपी के पास से जो सिम कार्ड मिला है, वह जहांगीर शेख के नाम पर है.

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले, देखते ही लगाया गले

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ के घर से मिले 19 फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट निगेटिव आई है और फिंगरप्रिंट के सभी नमूने आरोपी शरीफुल इस्लाम के नमूने से मेल नहीं खाते हैं.

सीआईडी (अपराध जांच विभाग) ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के नमूने और मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट को मैच कर मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी. सीआईडी ने मुंबई पुलिस को फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट दी है यानी घटनास्थल से लिए गए नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. आरोपी शरीफुल की सभी 10 उंगलियों के निशान सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी ने सिस्टम-जनरेटेड रिपोर्ट के जरिये इस बात की पुष्टि की कि घटनास्थल से जुटाए गए 19 फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. इसके बाद इस रिपोर्ट को पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भेजा गया है.

आरोपी का नया कबूलनामा
वहीं, जांच के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम मोहम्मद शहजाद का नया कबूलनामा सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चोरी की कोशिश की थी. हालांकि, वहां वह चोरी करने में असफल रहा. इस वजह से उसने सैफ के घर में चोरी करने की योजना बनाई, क्योंकि कुछ दस्तावेज बनवाने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि किसी ने उससे भारतीय दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था. इस बदले में रुपयों की मांग की थी. पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जिसने उसे दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था.

कोलकाता पहुंची मुंबई पुलिस की टीम

इधर, मुंबई पुलिस की एक टीम मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को कोलकाता पहुंची. आरोपी शरीफुल बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से घुसने के बाद कुछ दिनों तक कोलकाता में रह रहा था. आरोपी के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने के लिए मुंबई पुलिस खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के शख्स की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार जहांगीर शेख ने ही शरीफुल इस्लाम को सिम कार्ड दिया था. मुंबई पुलिस को आरोपी के पास से जो सिम कार्ड मिला है, वह जहांगीर शेख के नाम पर है.

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले, देखते ही लगाया गले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.