Darbhanga Taramandal: आम लोगों के लिए शो शुरू, 100 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा टिकट.. देखें VIDEO - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगाः बिहार के दरभंगा तारामंडल आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. पहला शो देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. इसमें ब्रह्मांड के बारे में बहुत कुछ ऑडियो और वीडियो के माध्यम से समझाया गया है. शो देखकर बाहर निकली स्कूली छात्रा संतोषी सुमन ने बताया कि उसने विज्ञान की किताब में जो पढ़ा था, उसे देखा. वह बहुत बहुत खुश नजर आई. सुभाष शर्मा ने बताया कि खासकर उन विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो ग्रह और नक्षत्रों के साथ-साथ तारों की दुनिया के बारे में रुचि रखते हैं. इसमें सबसे खास बात है कि यहां 3D इफेक्ट में तारामंडल को देखने का अवसर मिलता है. यह तारामंडल यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही यहां के लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा. तारामंडल के प्रभारी सह दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप तिवारी ने बताया कि जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग में दिक्कतें आ रही है, उनके लिए काउंटर पर टिकट कटाने की व्यवस्था की गई है. 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. प्रथम शो 11 बजे 2D शो शुरू होगा. दूसरा 3D शो 12ः15 बजे, तीसरा 2D शो 02ः15 बजे, चौथा 3D शो 03ः15 बजे शुरू होगा. दरभंगा तारामंडल टिकट दाम में 2D शो के लिए 50 और 3D शो के लिए 70 रुपए रखा गया है.