Patna News: इंद्र भगवान को खुश करने में जुटी महिला किसान, पारंपरिक गीतों के साथ मसौढ़ी में धान की रोपनी शुरू - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना के ग्रामीण इलाकों में हल्के मानसून के दस्तक देते ही खेतों में महिला किसान धान रोपनी की शुरुआत हो चुकी हैं, महिलाएं खेतों में उतरकर पारंपरिक गीतों के साथ धान की रोपनी कर रही हैं. गीत की जरिए भगवान इंद्र को खुश कर रहे हैं इसके साथ ही गुजारिश कर रहे हैं कि इस बार अच्छा मानसून देता कि खेतों में धान की उपज अच्छी हो. पारंपरिक गीतों के साथ गीत गाकर महिलाएं खेतों में उतर कर धान रोपनी की शुरुआत कर दिए हैं, पटना के ग्रामीण इलाकों में अभी मानसून हल्की दस्तक दी है और हल्की बारिश के साथ ही लोग खेती किसानी में जुट गए हैं. बताया जाता है कि अभी आद्रा नक्षत्र चल रहा है लेकिन इस बार मानसून विलंब से आ रही है जिससे कई जगहों पर धान की रोपनी की शुरुआत नहीं हुई है. लेकिन कई जगह पर लोगों ने धान रोपने की सुगबुगाहट शुरू कर दी है. धनरूआ प्रखंड के अतरपूरा गांव में खेतों में उतारकर पारंपरिक गीत के जरिए महिला किसान गीत गा गा कर भगवान इंद्र को खुश कर रहे हैं उनसे प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान इस बर बारिश अच्छा दें वातावरण अच्छा रहे मानसून अच्छा रहे कि धान की उपज अच्छी हो ताकि अच्छी पैदावार होने पर खेत मजदूर खेत हरा भरा रहे. पूरे मसौढी अनुमंडल में मसौढी प्रखंड में 11200 हेक्टेयर में धान की उपज होती है, वही धनरूआ में 11740 हेक्टेयर में धान की खेती होती है और पुनपुन में 6 हजार 301 हेक्टेयर मे खेती होती है.