ETV Bharat / state

खरमास खत्म, 'खेला' शुरू! जीतनराम मांझी ने ठोका 20 सीटों पर दावा - JITAN RAM MANJHI

खरमास खत्म होते ही बिहार में 'खेला' शुरू हो गया है. जीतनराम मांझी ने विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर दावा ठोका है.

JITAN RAM MANJHI
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2025, 12:11 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 12:19 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वह हर हाल में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, अपनी मंशा उन्होंने जाहिर कर दी है. जहानाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 40 सीटों के लिए तैयार रहिये, किसी भी सूरत में हम 20 से कम पर नहीं लड़ेंगे.

जीतनराम मांझी ने ठोका 20 सीटों पर दावा: गुरुवार को जहानाबाद जिले के बसंतपुर में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि इस बार हमारे कार्यकर्ताओं का कहना है कि 40 सीटों पर लड़िए. हम अपने मन से कह रहे हैं कि 20 सीट मिले तो अच्छा है लेकिन कार्यकर्ताओं की बात को भी देखना होगा. जब पटना के गांधी में बैठक करेंगे. वहां जो निर्णय होगा, उसके लिए लड़ाई करेंगे.

JITAN RAM MANJHI
जीतनराम मांझी का 20 सीटों पर दावा (ETV Bharat)

40 सीट नहीं मिलेगा तो?: वहीं बाद में जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि अगर 40 सीट नहीं मिलेगी तो क्या आप एनडीए से अलग हो जाएंगे? इस सवाल पर जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर-मगर का कोई सवाल नहीं है. हम एनडीए में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम लोगों को सम्मान देते है. वहीं, जब हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंचते हैं तो हमारा कोई भी काम हो जाता है. यह प्यार कहां मिलेगा?

JITAN RAM MANJHI
हम संरक्षक जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

''हमें भूख लगेगी तो क्या हम खाना नहीं मांगेंगे. यह लड़ाई तो नहीं हुई. यह पारिवारिक मामला है. कोशिश करेंगे कि कार्यकर्ताओं की बात को सुना जाय. हम पार्टी के संरक्षक के नाते कह रहे हैं कि 20 सीट मिल जाय.''- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री सह हम संरक्षक

JITAN RAM MANJHI
चिराग पासवान और सम्राट चौधरी के साथ जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

2020 में कितनी सीट पर लड़े थे मांझी?: 2020 के विधानसभा चुनाव में जीतनराम मांझी की पार्टी 7 सीटों पर लड़ी थी, जिसमें 4 पर जीत मिली थी. उस वक्त भी वह एनडीए में ही थे लेकिन 2025 चुनाव आते-आते कई चीजें बदल गईं है. पिछली बार हम को जेडीयू कोटे से सीट मिली थी लेकिन इस बार बीजेपी कोटे से सीट बंटवारा होना है, क्योंकि नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद उन्होंने जेडीयू का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था.

JITAN RAM MANJHI
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

खरमास के बाद खेला की अटकलें तेज: विपक्ष की ओर से खरमास के बाद खेला का दावा किया जा रहा था लेकिन अभी तक ऐसी कोई स्थिति देखने को नहीं मिली है, जिससे किसी सियासी बदलाव की संभावना प्रबल हो. मकर संक्रांति पर न तो नीतीश कुमार राबड़ी आवास गए और न ही चूड़ा-दही भोज पर लालू परिवार के किसी सदस्य से उनकी मुलाकात हुई. हालांकि पिछले दिनों लालू यादव ने जरूर उनके लिए दरवाजा खुला होने की बात कही थी लेकिन सीएम ने साफ कर दिया कि वह तीसरी बार आरजेडी के साथ जाने की गलती नहीं करेंगे. उधर, तेजस्वी यादव भी नीतीश के साथ गठबंधन को खारिज करते हैं.

ये भी पढ़ें:

2020 वाली गलती 2025 में नहीं दोहराएगा NDA! आज से बिहार में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत

खरमास बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल! नीतीश की नजर NDA में एकजुटता पर, इन नेताओं की होगी एंट्री

जीतन मांझी ने तो सबको खुश कर दिया, ऐसा 9 प्रस्ताव लाया जो लागू हो तो सबकी बल्ले-बल्ले

'मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स' आखिर क्यों दिल्ली चुनाव लड़ना चाहती है 'हम' पार्टी जानें वजह

सिर्फ लालू यादव ही नहीं, ये तमाम नेता भी हैं 'परिवारवाद' के प्रहरी!

पटना: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वह हर हाल में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, अपनी मंशा उन्होंने जाहिर कर दी है. जहानाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 40 सीटों के लिए तैयार रहिये, किसी भी सूरत में हम 20 से कम पर नहीं लड़ेंगे.

जीतनराम मांझी ने ठोका 20 सीटों पर दावा: गुरुवार को जहानाबाद जिले के बसंतपुर में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि इस बार हमारे कार्यकर्ताओं का कहना है कि 40 सीटों पर लड़िए. हम अपने मन से कह रहे हैं कि 20 सीट मिले तो अच्छा है लेकिन कार्यकर्ताओं की बात को भी देखना होगा. जब पटना के गांधी में बैठक करेंगे. वहां जो निर्णय होगा, उसके लिए लड़ाई करेंगे.

JITAN RAM MANJHI
जीतनराम मांझी का 20 सीटों पर दावा (ETV Bharat)

40 सीट नहीं मिलेगा तो?: वहीं बाद में जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि अगर 40 सीट नहीं मिलेगी तो क्या आप एनडीए से अलग हो जाएंगे? इस सवाल पर जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर-मगर का कोई सवाल नहीं है. हम एनडीए में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम लोगों को सम्मान देते है. वहीं, जब हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंचते हैं तो हमारा कोई भी काम हो जाता है. यह प्यार कहां मिलेगा?

JITAN RAM MANJHI
हम संरक्षक जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

''हमें भूख लगेगी तो क्या हम खाना नहीं मांगेंगे. यह लड़ाई तो नहीं हुई. यह पारिवारिक मामला है. कोशिश करेंगे कि कार्यकर्ताओं की बात को सुना जाय. हम पार्टी के संरक्षक के नाते कह रहे हैं कि 20 सीट मिल जाय.''- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री सह हम संरक्षक

JITAN RAM MANJHI
चिराग पासवान और सम्राट चौधरी के साथ जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

2020 में कितनी सीट पर लड़े थे मांझी?: 2020 के विधानसभा चुनाव में जीतनराम मांझी की पार्टी 7 सीटों पर लड़ी थी, जिसमें 4 पर जीत मिली थी. उस वक्त भी वह एनडीए में ही थे लेकिन 2025 चुनाव आते-आते कई चीजें बदल गईं है. पिछली बार हम को जेडीयू कोटे से सीट मिली थी लेकिन इस बार बीजेपी कोटे से सीट बंटवारा होना है, क्योंकि नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद उन्होंने जेडीयू का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था.

JITAN RAM MANJHI
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

खरमास के बाद खेला की अटकलें तेज: विपक्ष की ओर से खरमास के बाद खेला का दावा किया जा रहा था लेकिन अभी तक ऐसी कोई स्थिति देखने को नहीं मिली है, जिससे किसी सियासी बदलाव की संभावना प्रबल हो. मकर संक्रांति पर न तो नीतीश कुमार राबड़ी आवास गए और न ही चूड़ा-दही भोज पर लालू परिवार के किसी सदस्य से उनकी मुलाकात हुई. हालांकि पिछले दिनों लालू यादव ने जरूर उनके लिए दरवाजा खुला होने की बात कही थी लेकिन सीएम ने साफ कर दिया कि वह तीसरी बार आरजेडी के साथ जाने की गलती नहीं करेंगे. उधर, तेजस्वी यादव भी नीतीश के साथ गठबंधन को खारिज करते हैं.

ये भी पढ़ें:

2020 वाली गलती 2025 में नहीं दोहराएगा NDA! आज से बिहार में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत

खरमास बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल! नीतीश की नजर NDA में एकजुटता पर, इन नेताओं की होगी एंट्री

जीतन मांझी ने तो सबको खुश कर दिया, ऐसा 9 प्रस्ताव लाया जो लागू हो तो सबकी बल्ले-बल्ले

'मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स' आखिर क्यों दिल्ली चुनाव लड़ना चाहती है 'हम' पार्टी जानें वजह

सिर्फ लालू यादव ही नहीं, ये तमाम नेता भी हैं 'परिवारवाद' के प्रहरी!

Last Updated : Jan 16, 2025, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.