बांका दुर्गामंदिर में भव्य महाआरती, 4 क्विंटल दूध का बना प्रसाद, देखें वीडियो - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 28, 2023, 11:06 PM IST
बांका: बिहार के बांका में महाआरती का आयोजन किया गया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में 11वां सालगिरह मनाया गया. इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा एक सप्ताह पूर्व से व्यापक तैयारी की जा रही थी. निर्धारित समय से पूर्व ही मंदिर परिसर में भक्तों भी भीड़ जमा होने लगी. समय होते ही पूरा दुर्गामंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया. जयकारे की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर महिला- पुरुष के साथ बच्चों ने भी आरती में भाग लिए. समिति की ओर से पूरे दुर्गामंदिर परिसर सहित शीतला माता मंदिर, हनुमान मंदिर को भी सुंदर ढंग से सजाया गया. महाआरती की शुरुआत में स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने लोगों को इस आरती में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया.। सबसे पहले पुरोहित उपेंद्र पांडेय, प्रकाश पांडेय, बिक्की पांडेय, लाल मोहन पांडेय, रामाकांत झा, सहित कई पुरोहितों ने पूजा सम्पन्न कराया. इसके बाद महाआरती का आयोजन हुआ. पूजा समिति की ओर से प्रसाद के रूप में खीर का वितरण कराया गया. इसके लिए 4 क्विंटल दूध का खीर बनाया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियचंद्र आजाद, नन्द किशोर वर्णवाल, अध्यक्ष विक्रम कुमार दुबे, सचिव अशोक शर्मा, अवधेश पोद्दार, बैजनाथ यादव, पंकज पांडेय, रामचन्द्र मिस्त्री, आदित्य, धनंजय, रतन, अभय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.