Vaishali News: मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने, जांच में जुटी पुलिस - Vaishali News
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली: बिहार के वैशाली में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि दो परिवार आपस में मारपीट कर रहे हैं. पहले महिलाएं एक दूसरे का जबरदस्त तरीके से पिटाई कर रही हैं. जिसके कुछ ही देर बाद वीडियो में एक पुरुष की एंट्री होती है. जो एक महिला को ईंट से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. मामला वैशाली के कटहरा ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला को एक पुरुष ईंट से पीट रहा है. तो दो महिलाएं भी आपस में मारपीट कर रही है और एक दूसरे पर हमला कर रही है. जमकर हुई पिटाई के बाद महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई और बेहोश हो गई. जिसे इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिटाई का आरोप घायल महिला के पड़ोस में रहने वाले शख्स और उसके परिवार पर लगा है. वहीं घायल महिला का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.