Bhagalpur Bridge Collapse: लापता गार्ड के परिजन से मिले विजय सिन्हा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - Khagaria News
🎬 Watch Now: Feature Video
खगड़ियाः बिहार के भागलपुर में पुल गिरने की घटना (Bridge Collapse In Bhagalpur ) में एक गार्ड लापता हो गया है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात कर आश्वासन दिया. विजय सिन्हा ने घटनास्थल का दौरा किया और गम्भीर आरोप लगाए. बता दें कि रविवार को भागलपुर में सुल्तानगंज अगुवानी पुल गंगा में समा गया था. पुल का सुपर स्ट्रक्चर और पिलर क्षतिग्रस्त हो ध्वस्त हो गया था. उसके बाद बिहार में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कल की घटना में कंपनी का एक गार्ड लापता है. उसके परिजनों से भी मिले. बिहार सरकार के पूल निर्माण निगम और निर्माण एजेंसी पर करारा प्रहार किया. बहरहाल पूल मामले को लेकर बिहार सरकार को न सिर्फ भाजपा नेताओं के बयान का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि जदयू के भी कुछ नेता भी सरकार को घेरने में लगे हैं.