मुंबई: अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्हें हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. दरअसल सिमर की तस्वीर इस साल डेब्यू करने वाले अन्य स्टार किड्स के साथ एक अखबार के कवर पर छपी थी, जिसमें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी शामिल हैं. अक्षय ने सिमर की इस तस्वीर पर लिखा, 'मुझे याद है कि पहली बार मैंने अखबार के कवर पर अपनी तस्वीर देखी थी. मुझे लगा कि यही सबसे बड़ी खुशी है. लेकिन आज मुझे पता है कि अपने बच्चे की तस्वीर यहां देखने की खुशी किसी भी चीज से बढ़कर है.
इस अवसर पर अक्षय ने अपनी दिवंगत मां और सिमर की दादी अरुणा भाटिया को भी याद किया. उन्होंने लिखा, 'काश मेरी मां आज यहां होती और वह कहती 'सिमर पुत्तर तू ता कमाल है.' मेरे बच्चे, तुम्हें आशीर्वाद, ये आसमान तुम्हारा है'. बाद में सिमर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अक्षय की पोस्ट को फिर से शेयर किया और लिखा, 'ऐसा इसलिए है क्योंकि आप आसमान की रक्षा कर रहे हैं स्काईफोर्स, लव यू'.
कौन हैं सिमर भाटिया?
सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं. अलका एक फिल्म मेकर हैं और उन्होंने 1997 में वैभव कपूर से शादी की थी जिनसे उनकी पहली बेटी सिमर हुई. हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए, 2012 में अलका ने रियल एस्टेट टाइकून सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की. सिमर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. यहां उनके 12.7K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
अगस्त्य नंदा के साथ करने जा रहीं डेब्यू
सिमर श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी हैं. 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित इक्कीस, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जिन्हें उनकी असाधारण बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म को दिनेश विजान के मैडोक फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है और इसे इस साल के आखिरी में रिलीज किया जाएगा.