नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने भारत में अपने क्लाउड और एआई कारोबार में 3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की. यह घोषणा भारत को एआई-फ्रर्स्ट नेशन बनाने में मदद करने के लिए प्रौद्योगिकी दिग्गज के प्रयासों का हिस्सा है. नडेला ने यह घोषणा माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर के बेंगलुरु चरण में की.
नडेला ने पहले कहा था कि उनका मानना है कि भारत में एआई के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और वह चाहते हैं कि सॉफ्टवेयर क्षेत्र की यह दिग्गज कंपनी इसमें सहायक की भूमिका निभाए, क्योंकि देश इस तेजी से फैलती प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना चाहता है. नडेला ने कहा कि जब इनोवेशन की बात आती है तो यह सिस्टम के लिए गोल्डेन टाइम है.
माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने कहा कि मैं भारत में अब तक के सबसे बड़े विस्तार की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं, जिसमें हमने अपनी एज्योर क्षमता का विस्तार करने के लिए 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर अतिरिक्त निवेश किए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नडेला ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कंपनी वर्तमान में देश में काफी क्षेत्रीय विस्तार कर रही है. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सीईओ ने यह भी कहा कि कंपनी 2030 तक भारत में 10 मिलियन लोगों को एआई कौशल पर प्रशिक्षित करने जा रही है.
पीएम मोदी के साथ बैठक
माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख की ओर से यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने प्रौद्योगिकी और एआई सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की थी.