Bihar Shikshak Niyojan: नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ JDU MLC ने खोला मोर्चा, संजीव कुमार सिंह ने CM को लिखा पत्र - JDU MLC Sanjeev Kumar Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18245084-thumbnail-16x9-patna.jpg)
पटना: बिहार में शिक्षकों को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है. एक के बाद एक नियमावली सरकार के द्वारा लाया जाता है, लेकिन नियमावली से शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. नई शिक्षक भर्ती नियमावली ने सरकार को पशोपेश में डाल दिया है और जदयू के विधान पार्षद ने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रामायण पर बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने बिहार के शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई शिक्षक भर्ती नियमावली को सामने लाया है. नई नियमावली को कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल चुकी है. नियमावली के सामने आते ही विरोध शुरू हो गया है. विरोध का स्वर महागठबंधन से ही फूट रहा है. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आने वाले विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने नई नियमावली को लेकर नाराजगी जताई है. संजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नई शिक्षक भर्ती नियमावली के अंदर कई तरह की खामियों को लेकर चिंता जाहिर की है. जदयू के विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि नई शिक्षक भर्ती नियमावली पूरे तौर पर अव्यावहारिक है. नियमावली में कई तरह की खामियां हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ना तो शिक्षकों के प्रतिनिधि से बातचीत की और न ही जनप्रतिनिधियों से मशविरा किया.