हैदराबाद: एंड्रॉयड डिवाइस यूज़र काफी सालों से एप्पल टीवी ऐप को यूज़ करने का सपना देख रहे थे. अब उनका यह सपना पूरा हो गया है क्योंकि एप्पल ने आखिरकार एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी एप्पल टीवी ऐप (Apple TV App) को लॉन्च कर दिया है. इसका मतलब है कि अब एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल करने वाले लोग एप्पल टीवी प्लस (Apple TV Plus) के कंटेंट, Major League Soccer (MLS) सीज़न पास समेत एप्पल टीवी ऐप के सभी चीजों का फायदा उठा सकते हैं.
एप्पल टीवी ऐप का सपोर्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सभी डिवाइस यानी स्मार्टफोन, टैबलेट आदि पर मिलेगा. यूज़र किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में एप्पल टीवी ऐप के कंटेंट को देख सकते हैं. एंड्रॉयड यूज़र्स को एप्पल टीवी में कंटीन्यू वॉचिंग का फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से यूज़र अपने पिछले कंटेंट को वहीं से दोबारा देख पाएंगे, जहां से उन्होंने आखिरी बार छोड़ा था.
एंड्रॉयड डिवाइस में एप्पल टीवी ऐप
एंड्ऱॉयड यूज़र्स को एप्पल टीवी ऐप में वॉचलिस्ट का नाम भी एक फीचर मिलेगा, जिससे यूज़र उन मूवीज़ और शोज़ को ट्रैक कर पाएंगे, जिन्हें वो फ्यूचर में देखना चाहते हैं. यूज़र वाई-फाई या सेलुलर नेटवर्क पर कंटेंट स्ट्रीमिंग कर पाएंगे. इसके अलावा यूज़र ऑफलाइन डाउनलोड का भी फायदा उठा पाएंगे.
अब एंड्रॉयड फोन या टैबलेट यूज़ करने वाले यूज़र्स अपने गूगल प्ले अकाउंट से डारेक्टली Apple TV+ और MLS Season Pass सब्सक्राइब कर पाएंगे. इतना ही नहीं, एप्पल एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एप्पल टीवी प्लस के लिए 7 दिन का फ्री ट्रायल भी ऑफर कर रहा है.
एंड्रॉयड में एप्पल टीवी ऐप कैसे डाउनलोड करें?
- इसके लिए आपको एंड्रॉयड में Apple TV App डाउनलोड करना होगा.
- अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट में गूगल प्ले स्टोर खोलें.
- अब Apple TV सर्च करें.
- अब ऐप डाउनलोड करने के लिए Install के ऑप्शन पर क्लिक करें.
बस, इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप एंड्रॉयड फोन में एप्पल टीवी ऐप डाउनलोड कर पाएंगे और उसके सभी कंटेंट देख पाएंगे. एप्पल टीवी प्लस की शुरुआत 1 नवंबर 2019 को हुई थी. यह दुनिया का पहला ओरिजिनल स्ट्रीमिंग सर्विस देने वाला ऐप है. इसने तब से लेकर अब तक 500 से भी ज्यादा अवॉर्ड्स जीत लिए हैं और इसके ओरिजिनल प्रोग्राम्स हजारों बार नोमिनेट हुए हैं.
ये भी पढ़ें: