ETV Bharat / international

फ्रांस दौरे के बाद अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप से पहले इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड से की मुलाकात - PM MODI MEET TULSI GABBARD

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और आतंकवाद से निपटने तथा अन्य उभरते खतरों से निपटने पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की
प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2025, 10:53 AM IST

वाशिंगटन डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की सफल यात्रा के बाद बुधवार शाम (भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के) अमेरिका पहुंच चुके हैं. दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री का वाशिंगटन डीसी के एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. ब्लेअर हाउस, जहां प्रधानमंत्री ठहरेंगे, वहां भी प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

ब्लेयर हाउस में कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की, जो इस दौरे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा.

तुलसी गबार्ड बनीं अमेरिकी इंटेलिजेंस प्रमुख, पीएम मोदी ने दी बधाई
बुधवार को ही तुलसी गबार्ड की नियुक्ति नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के तौर पर हुई है. सीनेट ने उनके पक्ष में मतदान किया, जिसके बाद वह अमेरिका की 18 इंटेलिजेंस एजेंसियों की प्रमुख बन गईं. माना जा रहा है कि यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे की शुरुआत उनसे मिलकर की.

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिला. उन्हें नियुक्ति की बधाई दी. हमने भारत-अमेरिका मित्रता के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह सदैव प्रबल समर्थक रही हैं."

पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड ने इन मुद्दों पर की चर्चा
वहीं, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाशिंगटन डीसी में यूएस की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ एक सार्थक बैठक की. चर्चा साइबर सुरक्षा, आतंकवाद और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही.”

कौन हैं तुलसी गबार्ड?
तुलसी गबार्ड, भले ही उनका नाम भारतीय नामों से मिलता-जुलता है, भारतीय मूल की नहीं हैं. उनकी मां ने हिंदू धर्म के प्रति लगाव के कारण अपनी बेटी का नाम तुलसी रखा था. तुलसी गबार्ड एक पूर्व सैन्य कर्मी हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी से अमेरिकी संसद की सदस्य भी रह चुकी हैं. वर्तमान में वह रिपब्लिकन हैं.

तुलसी गबार्ड शादीशुदा हैं. उनकी पहली शादी एडर्डो टमायो से हुई थी, जो केवल चार साल चली. बाद में उन्होंने सिनेमैटोग्राफर अब्राहम विलियम्स से शादी की.

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड के साथ उनकी मुलाकात दोनों देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

पीएम मोदी और ट्रंप आज व्हाइट हाउस में करेंगे द्विपक्षीय चर्चा

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार को शाम करीब 5.30 बजे (गुरुवार, सुबह 4 बजे) अमेरिका पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप आज गुरुवार को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें- फ्रांस के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी को पीएम मोदी का तोहफा, जानिए क्या है खासियत

वाशिंगटन डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की सफल यात्रा के बाद बुधवार शाम (भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के) अमेरिका पहुंच चुके हैं. दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री का वाशिंगटन डीसी के एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. ब्लेअर हाउस, जहां प्रधानमंत्री ठहरेंगे, वहां भी प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

ब्लेयर हाउस में कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की, जो इस दौरे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा.

तुलसी गबार्ड बनीं अमेरिकी इंटेलिजेंस प्रमुख, पीएम मोदी ने दी बधाई
बुधवार को ही तुलसी गबार्ड की नियुक्ति नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के तौर पर हुई है. सीनेट ने उनके पक्ष में मतदान किया, जिसके बाद वह अमेरिका की 18 इंटेलिजेंस एजेंसियों की प्रमुख बन गईं. माना जा रहा है कि यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे की शुरुआत उनसे मिलकर की.

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिला. उन्हें नियुक्ति की बधाई दी. हमने भारत-अमेरिका मित्रता के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह सदैव प्रबल समर्थक रही हैं."

पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड ने इन मुद्दों पर की चर्चा
वहीं, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाशिंगटन डीसी में यूएस की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ एक सार्थक बैठक की. चर्चा साइबर सुरक्षा, आतंकवाद और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही.”

कौन हैं तुलसी गबार्ड?
तुलसी गबार्ड, भले ही उनका नाम भारतीय नामों से मिलता-जुलता है, भारतीय मूल की नहीं हैं. उनकी मां ने हिंदू धर्म के प्रति लगाव के कारण अपनी बेटी का नाम तुलसी रखा था. तुलसी गबार्ड एक पूर्व सैन्य कर्मी हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी से अमेरिकी संसद की सदस्य भी रह चुकी हैं. वर्तमान में वह रिपब्लिकन हैं.

तुलसी गबार्ड शादीशुदा हैं. उनकी पहली शादी एडर्डो टमायो से हुई थी, जो केवल चार साल चली. बाद में उन्होंने सिनेमैटोग्राफर अब्राहम विलियम्स से शादी की.

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड के साथ उनकी मुलाकात दोनों देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

पीएम मोदी और ट्रंप आज व्हाइट हाउस में करेंगे द्विपक्षीय चर्चा

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार को शाम करीब 5.30 बजे (गुरुवार, सुबह 4 बजे) अमेरिका पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप आज गुरुवार को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें- फ्रांस के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी को पीएम मोदी का तोहफा, जानिए क्या है खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.