Bihar Politics: रविशंकर प्रसाद के बयान पर उमेश कुशवाहा का पलटवार, कहा- BJP के पास कोई मुद्दा नहीं - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में इफ्तार को लेकर सियासत शुरू है. बिहार शरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के नेता लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. रविशंकर प्रसाद (BJP leader Ravi Shankar Prasad) के बयान के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी को मालूम है उनकी जमीन खिसक गई है. इसलिए हताश हैं, बेचैन हैं और बेचैनी के कारण ही अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. जदयू नेता ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, उनके पेट में दर्द उखड़ गया है. उसी समय से पटना से लेकर दिल्ली तक के नेता का होश उड़ गया है और वे लोगों को बरगलाने में लगे हैं. कभी भी ये लोग विकास के मुद्दे की बात नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री ने क्या वादा किया था, उसकी चर्चा आज ये लोग नहीं करते हैं. महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में बीजेपी के लोग बयान दे रहे हैं. क्या उनको बोलने का अधिकार है. अंबेडकर जी पर बोलते हैं, तो क्या अंबेडकर पर बोलने का उनको अधिकार है. आजादी की लड़ाई में उनका क्या योगदान है. नीतीश कुमार लोहिया, जेपी कर्पूरी ठाकुर और अंबेडकर के सिद्धांतों को जमीन पर उतारने में लगे हैं.