पटना: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस रोमांचक चुनावी जंग का समापन इस बात के फैसले के साथ होगा कि राजधानी में कौन जीतेगा. इस कड़ी में 27 साल बाद बीजेपी के दिल्ली में वापसी की कोशिश को सफल होता देख बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में हो रहा यह बदलाव यह साफ दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरे देश को विश्वास है.
लोगों ने लिया अरविंद केजरीवाल से बदला: डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर खासकर दिल्ली में निवास करने वाले लोगों का विश्वास है. यह परिणाम पूर्वांचल के लोगों के अपमान का करारा जवाब भी है. भगवान राम की अयोध्या और माता सीता की धरती यानि यूपी और बिहार के लोगों ने स्पष्ट अपने अपमान का बदला लिया है.
लोगों ने किस अपमान का लिया बदला: डिप्टी सीएम का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरीके से बस लगाकर दिल्ली से यूपी और बिहार के लोगों को बाहर निकल गया था, पूर्वांचलों को बीमारी कहने का लोगों ने बदला लिया है. वहीं उनका कहना है कि समाज को लड़ाने और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की सजा केजरीवाल को मिली है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर पूरे देश से आकर दिल्ली में निवास करने वाले लोगों का विश्वास है. अरविंद केजरीवाल के लिए पूर्वांचल के लोगों के अपमान का जवाब है ये. भगवान राम की अयोध्या, माता सीता की धरती यूपी और बिहार के लोगों ने स्पष्ट उस अपमान का बदला लिया जो कोरोना काल में उनके साथ किया गया था.जिस तरीके से बस लगाकर दिल्ली से बाहर निकल गया था, पूर्वांचलों को बीमारी कहने और समाज को लड़ाने की सजा केजरीवाल को मिली है."-विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री
बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर: बता दें कि बिहार सरकार के बीजेपी कोटा के मंत्रियों ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव परिणाम को नरेंद्र मोदी का मैजिक बताया है. कहा है कि पूर्वांचल के लोग हो या बिहार के लोग हो दोनों ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल लगातार भ्रष्टाचार की चादर दिल्ली में फैला रहे थे, कहीं ना कहीं उसका जवाब जनता ने दिया है. जनता ने बता दिया है कि अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है.
ये भी पढे़ं:
दिल्ली चुनाव के रिजल्ट का बिहार पर भी पड़ेगा असर! जानें कैसे?