विल्लुपुरम: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के कनियामूर में 13 जुलाई 2022 में स्कूल में एक छात्रा की रहस्यमय मौत के बाद भड़के दंगे के मामले में 7 फरवरी को चार्जशीट दायर की गई. दो वर्षों से चल रही जांच के अंत में 7 फरवरी को कुल 916 लोगों के खिलाफ 24,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया गया.
इसमें विल्लुपुरम अदालत में 58 लोग और कल्लाकुरिची अदालत में 858 लोगों के आरोप पत्र दायर किए गए हैं. साथ ही दंगे के सिलसिले में 666 लोगों के खिलाफ अदालत में तथा 53 नाबालिगों के खिलाफ किशोर अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
इसके अलावा, पुलिस सुरक्षा के लिए सेलम से आ रहे वाहनों पर हमला करने और उन्हें नुकसान पहुंचाने के मामले में 120 से अधिक लोगों के खिलाफ, स्कूल परिसर से गायों की चोरी करने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ और कल्लकुरिची अदालत में 124 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है.
बताया गया है कि इस मामले की जांच बहुत जल्द की जाएगी. इस संबंध में जांच का पहला चरण 21 तारीख को विल्लुपुरम किशोर न्यायालय में होगा. इसके अलावा, इस मामले में छात्रा की मां सेल्वी को प्रथम आरोपी बनाया गया है तथा दूसरा आरोपी द्रविड़मणि है, जो लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिलनाडु का प्रशासक हैं.
विशेष जांच दल (SIT) पुलिस ने कहा कि तमिलनाडु को हिला देने वाली इस घटना से संबंधित किसी अन्य मामले में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने का कोई इतिहास नहीं है.
बता दें कि कनियामूर प्राइवेट स्कूल में 13 जुलाई, 2022 को एक छात्रा की रहस्यमय मौत के बाद स्कूल में बड़ा दंगा भड़क गया था. इस दंगे में स्कूल की संपत्ति चोरी कर ली गई, वहीं पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई और क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसी दौरान कुछ दंगाइयों द्वारा गायें चुरा ली गईं. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की और दंगा पर काबू पाया. दंगा मामले की जांच विशेष जांच दल कर रहा था. इस सिलसिले में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता के माता-पिता पर बलात्कार के लिए उकसाने के आरोप, CBI ने दाखिल की चार्जशीट