ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, वीरेंद्र सहवाग के क्लब में होंगे शामिल - ROHIT SHARMA RECORDS

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से 50 रन दूर हैं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 8, 2025, 5:58 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बतौर ओपनर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के कगार पर हैं. रोहित के पास रविवार 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है.

रोहित बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब
भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 321 मैचों में 41.90 की औसत से 15758 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 346 मैचों में 48.07 की औसत से 15335 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. 37 वर्षीय रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं.

रोहित शर्मा ने 342 मैचों में 45.22 की औसत से 15285 रन बनाए हैं. रोहित अभी तेंदुलकर से केवल 50 रन पीछे हैं, अगर वह दूसरे वनडे में 50 रन बना लेते हैं, तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ओपनर बन जाएंगे. रोहित वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने की सूची में आठवें स्थान पर हैं. सनथ जयसूर्या शीर्ष स्थान पर हैं, उसके बाद क्रिस गेल, डेविड वार्नर, ग्रीम स्मिथ, डेसमंड हेन्स, सहवाग और तेंदुलकर हैं.

नागपुर में जन्मे रोहित ने 179 वनडे में 55.23 की औसत से 8838 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 2797 रन और टी20आई में 3750 रन भी बनाए हैं. उनके नाम 342 मैचों में 15285 रन दर्ज हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रन

  1. सनथ जयसूर्या - 506 मैचों में 19298 रन
  2. क्रिस गेल - 441 मैचों में 18867 रन
  3. डेविड वार्नर - 374 मैचों में 18744 रन
  4. ग्रीम स्मिथ - 342 मैचों में 16950 रन
  5. डेसमंड हेन्स - 354 मैचों में 16120 रन
  6. वीरेंद्र सहवाग - 332 मैचों में 16119 रन
  7. सचिन तेंदुलकर - 346 मैचों में 15335 रन
  8. रोहित शर्मा - 342 मैचों में 15285 रन
ये खबर भी पढ़ें : खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा को मिली बड़ी सलाह, जानिए पुराने कोच ने क्या कहा?

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बतौर ओपनर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के कगार पर हैं. रोहित के पास रविवार 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है.

रोहित बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब
भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 321 मैचों में 41.90 की औसत से 15758 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 346 मैचों में 48.07 की औसत से 15335 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. 37 वर्षीय रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं.

रोहित शर्मा ने 342 मैचों में 45.22 की औसत से 15285 रन बनाए हैं. रोहित अभी तेंदुलकर से केवल 50 रन पीछे हैं, अगर वह दूसरे वनडे में 50 रन बना लेते हैं, तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ओपनर बन जाएंगे. रोहित वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने की सूची में आठवें स्थान पर हैं. सनथ जयसूर्या शीर्ष स्थान पर हैं, उसके बाद क्रिस गेल, डेविड वार्नर, ग्रीम स्मिथ, डेसमंड हेन्स, सहवाग और तेंदुलकर हैं.

नागपुर में जन्मे रोहित ने 179 वनडे में 55.23 की औसत से 8838 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 2797 रन और टी20आई में 3750 रन भी बनाए हैं. उनके नाम 342 मैचों में 15285 रन दर्ज हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रन

  1. सनथ जयसूर्या - 506 मैचों में 19298 रन
  2. क्रिस गेल - 441 मैचों में 18867 रन
  3. डेविड वार्नर - 374 मैचों में 18744 रन
  4. ग्रीम स्मिथ - 342 मैचों में 16950 रन
  5. डेसमंड हेन्स - 354 मैचों में 16120 रन
  6. वीरेंद्र सहवाग - 332 मैचों में 16119 रन
  7. सचिन तेंदुलकर - 346 मैचों में 15335 रन
  8. रोहित शर्मा - 342 मैचों में 15285 रन
ये खबर भी पढ़ें : खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा को मिली बड़ी सलाह, जानिए पुराने कोच ने क्या कहा?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.