Holi 2023: 'होली खेले रघुवीरा..' गाने पर सरकारी स्कूल की टीचर और छात्राओं ने किया खूबसूरत डांस - होली 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: बिहार के रोहतास में रंगों के त्योहार होली को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस पर्व की खुमारी लोगों पर सर चढ़कर बोल रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सरकारी स्कूल की टीचर और छात्र-छात्राओं के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो डेहरी प्रखंड के भेड़िया सुअरामध्य विद्यालय का बताया जा रहा है. जब शनिवार को स्कूल कैंपस में बच्चे और शिक्षिका ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली के हुड़दंग में जमकर मस्ती की और फिर होली के पारंपरिक गीत पर जमकर एक दूसरे के साथ ठुमके लगाए. इतना ही नहीं विद्यालय की शिक्षिकाएं भी होली की मस्ती में जमकर सराबोर हुईं और एक-दूसरे के साथ बड़े प्यारे अंदाज में डांस किया.