मुंबई: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरु हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि हेरा फेरी में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस तब्बू 25 साल बाद इस फिल्म में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने आगामी प्रोजेक्ट 'भूत बंगला' के लिए अक्षय कुमार और मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं. 'ड्यून प्रोफेसी' में अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीतने वाली तब्बू अब हॉरर-कॉमेडी की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.
सेट से शेयर की तस्वीर
तब्बू ने फिल्म के सेट पर अपने पहले दिन की एक झलक शेयर की, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए क्योंकि अक्षय और तब्बू 25 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. वहीं प्रियदर्शन के साथ भी तब्बू 25 साल बाद कोलेब करने जा रही हैं. तीनों को कल्ट क्लासिक 'हेरा फेरी' के लिए याद किया जाता है. तब्बू ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम यहां बंद हैं'.
कब रिलीज होगी 'भूत बंगला'
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, 'भूत बंगला' का को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और स्क्रीन प्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखा है. इसके अलावा डायलॉग रोहन शंकर के हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वामिका गब्बी अक्षय की फिल्म में शामिल हो गई हैं. 'भूत बंगला' एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें अक्षय तीन महिला कलाकारों के साथ एक जादूगर की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म काले जादू पर आधारित है. 'भूत बंगला' 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार 'सरफिरा' में नजर आए थे वहीं उन्होंने 'स्त्री 2' में एक छोटा सा कैमियो भी किया था. अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' है जो 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं तब्बू की पिछली फिल्म अजय देवगन के साथ 'औरों में कहां दम था' थी. वहीं अब वे 'भूत बंगला' की शूटिंग करने जा रही हैं.