Vaishali News: बोल और सुन नहीं सकते लेकिन राम धुन में घंटो झूमते रहे ऋतिक आनंद, गोल्ड विजेता कोच के साथ पहुंचे सीता राम मंदिर - राम धुन में घंटो झूमते रहे ऋतिक आनंद
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली: हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघी राय नगर चौक स्थित राम जानकी मंदिर में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन प्लेयर ऋतिक आनंद अपने कोच संतोष कुमार के साथ पहुंचे. रितिक भले ही बोल और सुन नहीं सकते बावजूद उन्होंने घंटों अष्टजाम में भाग लिया. साथ चल रहे लोकल कीर्तन में भी रितिक आनंद झूमते हुए नजर आए. मजेदार बात यह है कि यहां चल रहे कीर्तन में सभी हरे कृष्णा हरे राम, गौरी शंकर सीता राम के धुन को पारंपरिक अंदाज में गा रहे थे. ढोल, झाल और मंजीरे बजाए जा रहे थे. वहां बैठ कर ऋतिक आनंद भी भक्ति भाव में झूमते नजर आए. जबकि ऋतिक न तो सुन सकते हैं ना ही बोल सकते हैं. शायद यही कारण है कि वहां मौजूद लोग भी ऋतिक आनंद को भक्ति भाव में लीन देखकर सुखद का अनुभव कर रहे थे. बता दें कि हाजीपुर लाल पोखर के रहने वाले ऋतिक आनंद ब्राजील में हुए 2022 डेफ ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के अहम हिस्सा थे, इससे पहले ऋतिक ने डेफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. इतना ही नहीं ऋतिक की अद्भुत प्रतिभा को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रितिक आनंद को भोज पर आमंत्रित कर चुके हैं.