Bhagalpur Crime News: दंपती के घर से लूट मामले में खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार - Bhagalpur News
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुरः बिहार के भागलपुर में लूट (Loot In Bhagalpur) मामले में पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने इसकी जानकारी दी. बताया कि 21 मार्च की दोपहर 12:30 बजे औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के गुरुनानकपुरा कॉलोनी में एक वृद्ध दंपति के घर लूट हुई थी. अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की थी. वृद्ध दंपति के घर से पौने दो लाख रुपये नगद, जेवरात व मोबाइल की लूट हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी द्वारा एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूटे गए रुपए, सोने का आभूषण, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस आदि बरामद किया गया है. पुलिस ने छोटू शर्मा, हीरालाल शर्मा, रंजीत शर्मा, और विक्की शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. छोटू शर्मा और रंजीत शर्मा का अपराधिक इतिहास भी रहा है.