Fire In Bettiah: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - बलुआ देवराज गांव में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया: बिहार के बेतिया में आग लगने से दो घर जलकर खाक हो गया है. घटना योगापट्टी के बलुआ देवराज गांव कि है. जहां देर रात आग लगने से घर में रखी लाखों की सम्पति जल कर राख हो गई. घर में रखें अनाज, बर्तन, नगदी समेत बाइक तक जल गए. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते सारा सामान जल कर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. पीड़ित बलुआ देवराय गांव निवासी मोतीलाल यादव और संजय यादव दोनों सहोदर भाई बताये जा रहें है. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर लीक होना बताया जा रहा हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें चिंता है तो अब अपने अशियाने की. वहीं, घटना के बाद योगापट्टी अंचल अधिकारी प्रियव्रत कुमार ने बताया कि कर्मचारी को अग्नि पिड़ित परिवारों के बीच भेज दिया गया है. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. पीड़ितों को राहत सामग्री जल्द ही मुहैया कराई जाएगी.