Patna News: किसान सलाहकार ने किया प्रदर्शन, सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः राज्य सरकार चौथे कृषि रोड मैप लागू करने की तैयारी में है. जिस किसान सलाहकार के बदौलत राज्य सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने की दावा करती है, अब वही किसान सलाहकार सरकारी कर्मी बनने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को पटना में किसान सलाहकार का प्रदर्शन देखने को मिला. किसान सलाहकार ने दो दिवसीय धरना देते हुए अपनी मांगों को रखा. धरना पर बैठे किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष राजा राम सिंह का कहना है कि वर्ष 2010 में हमलोगो की बहाली हुई थी. अभी तक मात्र तेरह हजार रुपए मानदेय सरकार हमें देती है. जबकि विभाग का कार्य हमलोग लगातार कर रहे हैं. 2014 में सरकार ने सरकारी सेवक बनाने का वायदा किया था, लेकिन अभी तक विभाग ऐसा नहीं किया है. इसी मांग को लेकर आज हमलोग धरना पर बैठे हैं. हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मौके पर कई किसान सलाहकार मौजूद रहे.