Jamui News: जमुई में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुईः बिहार के जमुई में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाया. जमुई एसडीओ अभय कुमार तिवारी के साथ पुलिस प्रशासन बुलडोजर के साथ सड़क पर निकल कर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम किया. कार्रवाई की शुरुआत शहर के कचहरी चौक स्टेट बैंक, युनियन बैंक, अंबेडकर मूर्ति स्थल आदि स्थानों से हुई. रास्ते में जो भी, ठेला, रेहड़ी वाले, दुकान के आगे निकाले गए बांस बल्ली, तिरपाल और करकट की छौनी आदि हटाया गया. वाहन से एनाउंस भी किया जाता रहा. जमुई एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने के लिऐ कारवाई की जा रही है. अनावश्यक सामान हटाया जा रहा है. नगरपालिका अधिनियम के तहत यह कारवाई की जा रही है. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि शहर को साफ सुथरा रखें. शहर में बेन्डिंग जोन बनाऐ गए हैं, उसका प्रयोग करें. शनिवार को कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा.