Patna News: पटना में बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन, शिक्षकों ने तालाबंदी कर दिया धरना - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन (Demonstration against BDO in Patna) किया. शिक्षकों ने पटना के पुनपुन प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर घंटों धरना पर बैठ रहे. पुनपुन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ में बीडीओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जाति जनगणना के प्रथम चरण में पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक के सैकड़ों शिक्षक रविवार की छुट्टी के दिन भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे. ऐसे में अपनी क्षतिपूर्ति अवकाश की लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के अड़ियल रवैया के कारण सभी शिक्षक नाराज चल रहे हैं. कई बार अंतरिम चेतावनी भी दी गई थी. ऐसे में अब परेशान होकर सभी शिक्षक प्रखंड कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए गेट पर ही धरना पर बैठ गए हैं. संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मांग के अलावा बीएलओ के द्वारा किए गए रविवार का अवकाश अभी तक नहीं दिया गया है. पुनपुन में सभी शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है.