Darbhanga AIIMS Controversy: भाजपा सांसद ने कहा- 'बिहार सरकार के एक मंत्री हैं दरभंगा एम्स निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा' - दरभंगा एम्स पर बयानबाजी
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: दरभंगा एम्स को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर बिहार में सियासी पारा गरमा गया है. प्रधानमंत्री के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्विटर पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एम्स निर्माण के लिए एक ईंट भी नहीं जुड़ी तो प्रधानमंत्री कैसे कह सकते हैं कि दरभंगा में एम्स बन गया है. दरभंगा एम्स को लेकर ट्विटर पर चल रहे जंग में भाग लेते हुए दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मंत्री संजय झा का नाम लिए बिना उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार सरकार के एक मंत्री के कारण एम्स का निर्माण नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान जब मुख्यमंत्री दरभंगा आए तब उन्होंने मुख्यमंत्री से कहलवाया कि एम्स DMCH परिसर में नहीं कहीं और बनेगा. जिसके बाद एम्स की जमीन खोजते खोजते शोभन के पास एक झील खोज कर दिया और कहा कि यहां पर एम्स का निर्माण होगा.