नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. रसेल, जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने 1 फरवरी को अबू धाबी नाइट राइडर्स और गल्फ जायंट्स के बीच मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
रसेल ने इस मैच में सिर्फ 9 रन पर आउट होकर रिकॉर्ड बनाया. जी हां, टॉम कुरेन की गेंद पर चौका लगाते ही रसेल शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 25वें खिलाड़ी बन गय हैं.
सबसे तेज 9000 रन
रसेल ने 9000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 5,321 गेंदें लीं हैं. रसेल से पहले टी20 में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम था. मैक्सी ने 5,915 गेंदों में 9,000 रन पूरे किए. रसेल और मैक्सी के बाद टी-20 में 9000 रन पूरे करने वाले अगले बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (5,985), कीरोन पोलार्ड (5,988) और क्रिस गेल हैं.
रसेल का टी20 रिकॉर्ड
रसेल ने अब तक 536 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 26.79 की औसत और 169.15 की स्ट्राइक रेट से 9004 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. गेल ने 463 मैचों में 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए हैं. इसमें 22 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं.
रसेल का गेंदबाजी रिकॉर्ड
रसेल का टी-20 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा रिकॉर्ड है. दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रसेल ने 25.55 की औसत और 8.71 की इकॉनमी से 466 विकेट लिए हैं. 36 वर्षीय रसेल ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन वह ज्यादातर घरेलू क्रिकेट और विदेशी टी20 लीग ही खेलते हैं.
रसेल मौजूदा अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं. इस सीज़न में उन्होंने 9 पारियों में 158.53 की स्ट्राइक रेट से केवल 130 रन बनाए हैं. इसमें 7 चौके और 12 छक्के शामिल हैं. उन्होंने गेंदबाजी में केवल दो विकेट लिए हैं.