ETV Bharat / bharat

चीन पर राहुल के बयान से उठा विवाद, विदेश मंत्री ने दिया जवाब - S JAISHANKAR TO RAHUL GANDHI

विदेश मंत्री ने राहुल गांधी के बयान पर आश्चर्य जताया. उन्होंने कहा- मेरी अमेरिकी यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल.

S Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By IANS

Published : Feb 3, 2025, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : चीन के मुद्दे पर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे डाला, जिस पर विवाद बढ़ गया है. राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की 4000 वर्ग किमी पर कब्जा कर रखा है, जबकि पीएम ऐसा नहीं मानते हैं, लेकिन सेना उनकी बातों से सहमत नहीं है.

इसी तरह से राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा पर भी ऐसा बयान दिया, जिसका खंडन खुद विदेश मंत्री ने कर दिया. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए अपना बयान दिया था.

दरअसल, राहुल गांधी ने लोकसभा में दावा करते हुए कहा कि विदेश मंत्री अपने विदेश दौरों में वहां की सरकारों से पीएम मोदी को ‘बुलाने का आग्रह’ करते हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस बयान पर अब खुद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जवाब दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वे मेरी अमेरिकी यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे हैं. साथ ही इससे विदेश में भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के न्‍योते को लेकर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए लिखा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला. मैं बिडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था. इसके अलावा हमारे महावाणिज्य दूतों की एक बैठक की अध्यक्षता भी की. मेरे प्रवास के दौरान, आने वाले एनएसए-पदनाम ने मुझसे मुलाकात की. किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के संबंध में चर्चा नहीं की गई. यह सर्वविदित है कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे कार्यक्रमों में भाग नहीं लेते हैं. वस्तुतः भारत का प्रतिनिधित्व सामान्यतः विशेष दूतों द्वारा किया जाता है. राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है. लेकिन, वे विदेश में देश को नुकसान पहुंचाते हैं."

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश नीति पर संसद में कहा कि हम प्रधानमंत्री को बुलाने के न्यौते के लिए अपने विदेश मंत्री को अमेरिका नहीं भेजते. इस पर किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यहां गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है. राहुल गांधी के पास अगर इसके बारे में कोई ठोस जानकारी है, तो उसे सामने रखें.

ये भी पढ़ें : 'पीएम का 'मेक इन इंडिया' एक अच्छा आइडिया था, लेकिन...' लोकसभा में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली : चीन के मुद्दे पर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे डाला, जिस पर विवाद बढ़ गया है. राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की 4000 वर्ग किमी पर कब्जा कर रखा है, जबकि पीएम ऐसा नहीं मानते हैं, लेकिन सेना उनकी बातों से सहमत नहीं है.

इसी तरह से राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा पर भी ऐसा बयान दिया, जिसका खंडन खुद विदेश मंत्री ने कर दिया. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए अपना बयान दिया था.

दरअसल, राहुल गांधी ने लोकसभा में दावा करते हुए कहा कि विदेश मंत्री अपने विदेश दौरों में वहां की सरकारों से पीएम मोदी को ‘बुलाने का आग्रह’ करते हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस बयान पर अब खुद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जवाब दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वे मेरी अमेरिकी यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे हैं. साथ ही इससे विदेश में भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के न्‍योते को लेकर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए लिखा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला. मैं बिडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था. इसके अलावा हमारे महावाणिज्य दूतों की एक बैठक की अध्यक्षता भी की. मेरे प्रवास के दौरान, आने वाले एनएसए-पदनाम ने मुझसे मुलाकात की. किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के संबंध में चर्चा नहीं की गई. यह सर्वविदित है कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे कार्यक्रमों में भाग नहीं लेते हैं. वस्तुतः भारत का प्रतिनिधित्व सामान्यतः विशेष दूतों द्वारा किया जाता है. राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है. लेकिन, वे विदेश में देश को नुकसान पहुंचाते हैं."

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश नीति पर संसद में कहा कि हम प्रधानमंत्री को बुलाने के न्यौते के लिए अपने विदेश मंत्री को अमेरिका नहीं भेजते. इस पर किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यहां गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है. राहुल गांधी के पास अगर इसके बारे में कोई ठोस जानकारी है, तो उसे सामने रखें.

ये भी पढ़ें : 'पीएम का 'मेक इन इंडिया' एक अच्छा आइडिया था, लेकिन...' लोकसभा में बोले राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.