नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना 58 पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली, जब 16 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी ने रंजिश के चलते एक दो साल के मासूम की जमीन पर पटक कर और उसे करंट लगा कर हत्या कर दी थी. आरोपी बिहार का रहने वाला है, और डेढ़ दशक से जगह-जगह ठिकानों को बदलकर रह रहा था.
दो साल के मासूम की जमीन पर पटक कर और करंट लगा कर हत्या: पुलिस की गिरफ्त में खड़े ढाई हजार के इनामी संजय पुत्र रामसेवक को पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस और मैन्युअल इंटेलिजेंस की सहायता से सेक्टर 62 के गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है. संजय 2009 में एक हत्या के अभियोग में 16 साल से वंचित चल रहा था.
थाना सेक्टर-58 नोएडा:-हत्या के अभियोग में 16 वर्ष से वांछित 25 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) February 3, 2025
उक्त संबंध में @ADCPNoida द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/hDLHUvpkQ6 pic.twitter.com/rHUnq8jg35
2009 में की गई थी हत्या: नोएडा के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि 10 जुलाई 2009 को पीड़ित व्यक्ति ने थाना 58 में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसके 2 वर्ष के पुत्र की हत्या संजय ने बिजली का करंट लगाने के बाद जमीन पर पटक कर कर दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संजय की तलाश की तो वह फरार हो गया और लगातार फरार चल रहा था. उसपर ढाई हजार इनाम भी घोषित किया था. इस बीच पुलिस कमिश्नरेट की ओर से वांछित अपराधियों के तलाश के लिए टीम में गठित की गई थी. संजय की तलाश के लिए भी दो टीम गठित की गई थी, और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के माध्यम से आखिरकार संजय को सेक्टर 62 से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस का बयान: एडीसीपी नोएडा ने बताया कि पूछताछ के दौरान संजय ने बताया कि वह ममूरा गांव में टीवी मैकेनिक का काम करता था. उसका पीड़ित व्यक्ति के घर आना जाना था, और पीड़ित व्यक्ति की पत्नी से उसकी नजदीकियां को देख, इसका पीड़ित व्यक्ति विरोध करता था. एक दिन जब पीड़ित व्यक्ति कहीं बाहर गया हुआ था, उसने रंजिशन के कारण पीड़ित व्यक्ति के घर में घुसकर उसके 2 वर्ष के बच्चे को जमीन जमीन पर पटक कर और करंट लगाकर मार दिया. इसके बाद वह फरार हो गया था. संजय बिहार का रहने वाला था और उसका गांव नेपाल बॉर्डर पर था, इस वजह से यहां से भाग कर भेस बदलकर नेपाल में छुप गया था, जिसके कारण पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई थी.