ETV Bharat / technology

Open AI ने लॉन्च किया ChatGPT का नया एजेंट Deep Research, क्या अब DeepSeek को होगी टेंशन? - CHATGPT DEEP RESEARCH

ओपनएआई ने चैटजीपीटी का एक नया एजेंट पेश किया है, जिसका नाम डीप रिसर्च है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Deep Research is the new agent of ChatGPT launched by OpenAI
ओपनएआई ने चैटजीपीटी में लॉन्च किया डीप रिसर्च एजेंट (फोटो - OPENAI)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 3, 2025, 6:24 PM IST

हैदराबाद: आजकल भारत से लेकर अमेरिका और चीन तक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी की काफी चर्चाएं हो रही है. चीन की एक स्टार्टअप कंपनी डीपसीक ने DeepSeek R1 नाम का एक नया एआई मॉडल लॉन्च करके पूरी दुनिया के बाकी एआई मॉडल्स को कड़ी टक्कर दी है. चीन की इस कंपनी ने खासतौर पर अमेरिकन एआई कंपनी ओपनएआई को सबसे ज्यादा सोचने को मजबूर किया है, लेकिन आज ओपनएआई ने अपने एआई चैट मॉडल चैटजीपीटी में एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर का नाम डीप सर्च (Deep Research) है. चैटजीपीटी का यह नया डीपसीक फीचर किसी भी मुश्किल टास्क के लिए मल्टी-स्टेप सर्च कर सकता है. ओपनएआई ने अपनी वेबसाइट में इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि चैटजीपीटी का डीप रिसर्च फीचर, उस काम को सिर्फ 10 मिनट में कर सकता है, जिसे करने के लिए इंसानों को कई घंटे लग जाते हैं.

डीप रिसर्च क्या है?

ओपनएआई द्वारा अपने एआई मॉडल में पेश किया गया नया फीचर डीप रिसर्च, असल में ChatGPT का एक लेटेस्ट एजेंट है, जो आपके किसी भी मुश्किल से मुश्किल काम को चुटकी को बेहद कम समय में कर सकता है. आपको सिर्फ अपने उस मुश्किल काम के लिए एक प्रॉम्प्ट डालना होगा और उसके बाद यह उसके बारे में कई ऑनलाइन सोर्स से जानकारियों का पता लगाएगा, उनका विश्लेषण करेगा और उसके बारे में जानकारी प्रदान करेगा.

चैटजीपीटी में आए डीप रिसर्च को OpenAI के O3 मॉडल द्वारा संचालित किया जा रहा है. कंपनी ने चैटजीपीटी के इस नए एजेंट को वेब ब्राउज़िंग और डेटा क्रंचिंग के लिए बनाया गया है. यह रीज़निंग का यूज़ करके इंटरनेट पर बहुत सारे टेक्स्ट, पिक्चर्स और पीडीएफ (PDFs) को खोजने, समझने और उसे विश्लेषित करने की क्षमता रखता है.

कंपनी का कहना है कि नया ज्ञान प्रदान करने के लिए ज्ञान को संश्लेषण करना जरूरी होता है. इस कारण से डीप रिसर्च हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हम AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) का विकास करना चाहते हैं.

डीप रिसर्च का उपयोग कैसे करें?

फिलहाल, डीप रिसर्च एजेंट का यूज़ सिर्फ चैटजीपीटी के प्रो यूज़र्स ही कर सकते हैं. इसका ऑप्शन आपको चैटजीपीटी के मैसेज कंपोज़र में मिलेगा. आपको सिर्फ Deep Research के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर अपनी क्वेरी डालनी होगी. क्वेरी में आप गूगल स्प्रेडशीट्स को भी बेफिक्र होकर डाल सकते हैं. उसके बाद चैटजीपीटी का डीप रिसर्च एजेंट ऑनलाइन ज्ञान के जरिए, आपके द्वारा पूछे गए क्वेरी की छान-बीन करेगा, विश्लेषण करेगा.

इसके अलावा यह एजेंट आपको एक हेल्पिंग साइडबार दिखाएगा, जिसमें आप देख सकेंगे कि आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए डीप रिसर्च क्या-क्या स्टेप्स उठा रहा है और किन-किन सोर्सेज़ का उपयोग किया गया है. कंपनी का मानना है कि उनके लिए पारदर्शिता महत्वपूर्ण है. हालांकि, डीप रिसर्च के द्वारा किए जाने वाले रिसर्च में समय की सीमा निश्चित नहीं है. इसे रिसर्च करने और जवाब देने में 5 मिनट से लेकर 30 मिनट तक का भी समय लग सकता है. समय सवाल की जटिलता पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: आजकल भारत से लेकर अमेरिका और चीन तक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी की काफी चर्चाएं हो रही है. चीन की एक स्टार्टअप कंपनी डीपसीक ने DeepSeek R1 नाम का एक नया एआई मॉडल लॉन्च करके पूरी दुनिया के बाकी एआई मॉडल्स को कड़ी टक्कर दी है. चीन की इस कंपनी ने खासतौर पर अमेरिकन एआई कंपनी ओपनएआई को सबसे ज्यादा सोचने को मजबूर किया है, लेकिन आज ओपनएआई ने अपने एआई चैट मॉडल चैटजीपीटी में एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर का नाम डीप सर्च (Deep Research) है. चैटजीपीटी का यह नया डीपसीक फीचर किसी भी मुश्किल टास्क के लिए मल्टी-स्टेप सर्च कर सकता है. ओपनएआई ने अपनी वेबसाइट में इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि चैटजीपीटी का डीप रिसर्च फीचर, उस काम को सिर्फ 10 मिनट में कर सकता है, जिसे करने के लिए इंसानों को कई घंटे लग जाते हैं.

डीप रिसर्च क्या है?

ओपनएआई द्वारा अपने एआई मॉडल में पेश किया गया नया फीचर डीप रिसर्च, असल में ChatGPT का एक लेटेस्ट एजेंट है, जो आपके किसी भी मुश्किल से मुश्किल काम को चुटकी को बेहद कम समय में कर सकता है. आपको सिर्फ अपने उस मुश्किल काम के लिए एक प्रॉम्प्ट डालना होगा और उसके बाद यह उसके बारे में कई ऑनलाइन सोर्स से जानकारियों का पता लगाएगा, उनका विश्लेषण करेगा और उसके बारे में जानकारी प्रदान करेगा.

चैटजीपीटी में आए डीप रिसर्च को OpenAI के O3 मॉडल द्वारा संचालित किया जा रहा है. कंपनी ने चैटजीपीटी के इस नए एजेंट को वेब ब्राउज़िंग और डेटा क्रंचिंग के लिए बनाया गया है. यह रीज़निंग का यूज़ करके इंटरनेट पर बहुत सारे टेक्स्ट, पिक्चर्स और पीडीएफ (PDFs) को खोजने, समझने और उसे विश्लेषित करने की क्षमता रखता है.

कंपनी का कहना है कि नया ज्ञान प्रदान करने के लिए ज्ञान को संश्लेषण करना जरूरी होता है. इस कारण से डीप रिसर्च हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हम AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) का विकास करना चाहते हैं.

डीप रिसर्च का उपयोग कैसे करें?

फिलहाल, डीप रिसर्च एजेंट का यूज़ सिर्फ चैटजीपीटी के प्रो यूज़र्स ही कर सकते हैं. इसका ऑप्शन आपको चैटजीपीटी के मैसेज कंपोज़र में मिलेगा. आपको सिर्फ Deep Research के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर अपनी क्वेरी डालनी होगी. क्वेरी में आप गूगल स्प्रेडशीट्स को भी बेफिक्र होकर डाल सकते हैं. उसके बाद चैटजीपीटी का डीप रिसर्च एजेंट ऑनलाइन ज्ञान के जरिए, आपके द्वारा पूछे गए क्वेरी की छान-बीन करेगा, विश्लेषण करेगा.

इसके अलावा यह एजेंट आपको एक हेल्पिंग साइडबार दिखाएगा, जिसमें आप देख सकेंगे कि आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए डीप रिसर्च क्या-क्या स्टेप्स उठा रहा है और किन-किन सोर्सेज़ का उपयोग किया गया है. कंपनी का मानना है कि उनके लिए पारदर्शिता महत्वपूर्ण है. हालांकि, डीप रिसर्च के द्वारा किए जाने वाले रिसर्च में समय की सीमा निश्चित नहीं है. इसे रिसर्च करने और जवाब देने में 5 मिनट से लेकर 30 मिनट तक का भी समय लग सकता है. समय सवाल की जटिलता पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.