Patna News: होली के बाद परदेस लौटने लगे प्रवासी मजदूर, ट्रेनों में पांव रखने की जगह तक नहीं - पटना जंक्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: होली के बाद बिहार के लोग रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में लौटना पड़ (Bihari laborers returning after Holi) रहा है. इस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. ट्रेन में बर्थ नहीं मिलने के कारण मजदूरों को खड़े होकर के सफर करना पर रहा है. पटना जंक्शन पर तत्काल टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतार लग रही है, लेकिन काउंटर के पास पहुंचते सीट फुल हो जा रही है. पटना से नई दिल्ली, पुणे, तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात जैसे शहरों में जाने वाली तमाम ट्रेनों की यही स्थिति है. ईटीवी भारत की टीम ने पटना जंक्शन पर कामाख्या नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का जायजा लिया तो पाया कि सभी श्रेणी के कोचों में रेल यात्रियों से भरे पड़े हैं. क्या कहा रेल यात्रियों ने देखिये.