Buxar News : 'देश में अनुसूचित जाति-जनजाति समाज की हालत बदतर'- संतोष निराला - राज्या महादलित आयोग
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर : बिहार के बक्सर में महादलित आयोग के राज्य अध्यक्ष संतोष निराला पहुंचे थे. यहां जिला अतिथि गृह में आकर उन्होंने कहा कि पूरे देश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों की हालत बदतर है. बिहार में इनके उत्थान के लिए नीतीश सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. बिहार के सभी महादलित टोला का सर्वे कराया जा रहा है. सरकारी योजनाओं का इस समाज के लोगों को कितना लाभ मिल रहा है. यह जानने के लिए आयोग सर्वे कर रहा है. संतोष निराला ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार के द्वारा मेरे कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. समाज के जो सबसे पिछले पायदान पर बैठे हुए अनुसूचित जाति जनजाति समाज के जो लोग हैं. उनको कैसे मुख्य धारा में लाया जाए और वह भी विकास के पथ पर आगे बढ़े. इसके लिए पूरे बिहार के अनुसूचित जाति जनजाति टोले का सर्वे किया जा रहा है. इससे यह पता चल सके की, सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कौन कौन सी योजनाओं का उन्हें कितना लाभ मिल रहा है.