बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, जमकर मनाया जीत का जश्न - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 6:46 PM IST
नवादा : बिहार के नवादा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तीन राज्यों में भाजपा की भारी जीत पर जमकर जश्न मनाया. बीजेपी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ सड़क पर नाचते गाते जीत का उत्सव मनाते नजर आए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की मुबारकबाद दी. जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में नवादा के मुख्य बाजार में जीत का जमकर जश्न मनाया गया. जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम, भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे के नारे लगाए. साथ ही आतिशबाजी के साथ मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत से देश भर में खुशी की लहर है. तीन राज्यों की जीत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत सुनिश्चित है. क्योंकि इन चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि देश की जनता का आशीर्वाद भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ है. इस दौरान अन्य कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष को लड्डू खिलाने की होड़ लग गई. सभी एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी में मुंह मीठा करा रहे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता काफी देर तक ढोल-बाजे के साथ नाचते गाते रहे और जीत का जश्न मनाते दिखे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब जात-पात के आधार पर जनता वोट देने वाली नहीं है. जाति की राजनीतिन नहीं चलेगी, वोट सिर्फ विकास के नाम पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें : बिहार बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न शुरू, नेताओं ने खूब लगाए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे
ये भी पढ़ें : 3 राज्यों के विधानसभा में बीजेपी की शानदार जीत, जश्न में डूबा बिहार BJP कार्यालय, कार्यकर्ताओं ने मनाई दीपावली