Patna News: सीबीआई ईडी के रेड से फ्रेस्टेशन में हैं आरजेडी- RJD के घी वाले लड्डू ट्वीट पर बोले संजय सरावगी - बिहार बजट सत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार विधानसभा में बुधवार को आरजेडी द्वारा लड्डू बांटे जाने के दौरान हुए हंगामें की चर्चा थमी नहीं है. विधानसभा में लड्डू फेंके जाने पर आरजेडी ने बिना नाम लिए ट्वीट कर पूछा है कि क्या 'देसी घी के लड्डू कुत्ते पचा सकते हैं'. अब इसे लेकर बीजेपी आरजेडी पर हमलावर है. विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने गुरूवार को विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इन लोगों की जितनी निंदा की जाए कम है. ऐसे ऐसे लोग इन लोग किसी को कहीं मिला देंगे कुछ कर देंगे. ये सब फ्रेस्टेशनहै, इन लोगों का, जिस तरह सीबीआई ईडी का रेड पड़ रहा है, इनका अपराध उजागर हो रहा है. उसी से हताश और परेशान हैं. बिहार में अपराध चरम पर है. अब जज पर भी हमला हो रहा है. संजय सरावगी ने कहा कि प्रशासन पर से अपराधियों का भय खत्म हो गया. मैने आंकड़े के साथ विधानसभा में अपनी बात रखी है.