'2016 में गोपालगंज में दिया गया था मुआवजा तो छपरा में भी देना पड़ेगा', बोले BJP MLA संजय सरावगी - winter session of bihar assembly
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Saraogi ) ने कहा कि सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) ने गोपालगंज में जहरीली शराब कांड में मुआवजा दिया था तो छपरा (Chapra Hooch Tragedy ) में भी देना पड़ेगा. सर्वसम्मति से हमने शराबबंदी कानून पास किया था. कानून के गजट में 42 नंबर है कि अगर किसी की मौत जहरीली शराब से होती है तो उसके परिवार को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. घमंड, जिद्द और अहम के कारण मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. कानून में प्रावधान है तो मुआवजा देना होगा. माफिया ट्रक का ट्रक शराब उतार रहा है इसपर कार्रवाई करें. सदन में धमकी देते हैं. 132 बार स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर टोका टोकी की. सीएम नीतीश का जो पिएगा सो मरेगा ये लज्जाजनक बयान है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST