Bageshwar Baba: 'पोल खुलने के डर से विरोध कर रही RJD'.. BJP ने बाबा के बहाने साधा निशाना - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सियासत जारी है. तेज प्रताप यादव ने फिर से बाबा बागेश्वर पर निशाना साधा है. उसको लेकर बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर अभी हॉट केक हैं. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए राजद के नेता उनको लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं, लेकिन जनता देख रही है कि किस तरह बिहार को लेकर लोगों का परसेप्शन जो है, उसपर कुठाराघाट किया जा रहा है. बाबा भविष्यवक्ता भी हैं. राजद को डर है कि महागठबंधन को लेकर कुछ उल्टा पुल्टा भविष्य ना बता दें. राजद के लोग बार बार उनको लेकर बयान दे रहे हैं. अगर तेज प्रताप यादव को हिम्मत है तो बाबा को लेकर कोई वीडियो जारी करके देखें, जो वो बोलते हैं करके देख लें. नीरज ने विपक्षी एकता पर भी निशाना साधा. पूरे देश में कोई भी विपक्षी दल भाव नहीं दे रहा है. नीतीश जी ऐसे ही इधर उधर घूम रहे हैं.