अयोध्या में सीता राम की जगह केवल राम मंदिर बनाना बिहार की उपेक्षा है, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बीजेपी पर बोला हमला - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya of Uttar Pradesh) में सीता राम की जगह केवल राम मंदिर बनाना बिहार की उपेक्षा (Bihar is neglected only by building Ram temple.) है. जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव (Senior JDU leader and minister Vijendra Prasad Yadav) ने कहा कि सीता मिथिलांचल की बेटी थी. बिना सीता के राम मंदिर का क्या अर्थ है. भारतीय जनता पार्टी बिहार के सांस्कृतिक विरासत को अपमानित कर रही है. जदयू के वरिष्ठ नेता ने की है यह मांग अयोध्या में मंदिर का नाम राम मंदिर दिया जा रहा है, जबकि उसका नाम सीताराम होना चाहिए था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST