77th Independence Day : डीजीपी आरएस भट्टी ने किया पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन, तिरंगे को दी सलामी - पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 15, 2023, 3:29 PM IST

पटना : आज 77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में लोग स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. पूरा देश इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने में लगा हुआ है. लोगों के अंदर काफी खुशी देखने को मिल रही है. उसी कड़ी में आज पटना पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी झंडोत्तोलन किया. बता दें कि पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन स्थित पूरे बिहार से कई पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के झंडोतोलन और अभिवादन समाप्त होने के बाद डीजीपी आरएस भट्टी समेत तमाम पुलिस अधिकारी पटना पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन पहुंचे, फिर वहां शानो शौकत के साथ डीजीपी ने तिरंगा झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. बिहार के डीजीपी आरएसभट्टी पूरी तरीके से मीडिया से बचते नजर आए. इस बार उन्होंने कोई अभिवादन नहीं किया. साथ-साथ मीडिया के किसी सवालों का जवाब भी नहीं दिया. सरदार पटेल भवन से झंडोत्तोलन के बाद सभी अधिकारी आपस में गेट टूगेदर किए. जिसके बाद सभी निकल कर अपने गाड़ी में बैठकर चलते बने. डीजीपी जब गेट टुगेदर के बाद निकले तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की. लेकिन, मीडिया को नजरअंदाज करते डीजीपी चुपचाप अपनी गाड़ी में बैठकर चलते बने.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.