हैदराबाद: आज 03 जनवरी, 2025 शुक्रवार, के दिन पौष महीने की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है. ये तिथि भगवान गणेश देवता द्वारा नियंत्रित होती है. विरोधियों के खिलाफ रणनीतिक योजना बनाने के लिए अच्छी है, लेकिन रिक्ता तिथि होने के कारण किसी भी तरह का शुभ काम करना नहीं चाहिए.
3 जनवरी का पंचांग :
- विक्रम संवत : 2081
- मास : पौष
- पक्ष : शुक्ल पक्ष चतुर्थी
- दिन : शुक्रवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष चतुर्थी
- योग : वज्र
- नक्षत्र : धनिष्ठा
- करण : वणिज
- चंद्र राशि : मकर
- सूर्य राशि : धनु
- सूर्योदय : 07:21:00 AM
- सूर्यास्त : 06:06:00 PM
- चंद्रोदय : 09:54:00 AM
- चंद्रास्त : 09:09:00 PM
- राहुकाल : 11:23 to 12:43
- यमगंड : 15:25 to 16:46
इस नक्षत्र में करें धार्मिक काम
आज के दिन चंद्रमा मकर राशि और धनिष्ठा नक्षत्र में रहेगा. मकर राश में इस नक्षत्र का विस्तार 23:20 से लेकर कुंभ राशि में 6:40 तक फैला है. इसके देवता अष्टवसु हैं और इस नक्षत्र पर मंगल का शासन है. यह नक्षत्र यात्रा करने, मित्रों से मिलने और आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ है.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 11:23 to 12:43 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.