नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन द्वारा केजरीवाल को फर्जीवाल और देशद्रोही बताने के बाद शनिवार को इस संबंध में खुलासा करने की बात कही गई थी. साथ ही खुलासा करने के लिए रविवार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर 11.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया था. लेकिन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के निर्धारित समय के एक घंटे बाद भी रविवार को अजय माकन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में नहीं पहुंचे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस का निर्धारित समय 11:30 बजे से ही कांग्रेस के नेताओं और पत्रकारों का दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर प्रेस वार्ता में शामिल होने के लिए पहुंचना शुरू हो गया था. सभी लोग 11:30 बजे से लेकर के 12:30 तक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने का इंतजार करते रहे. इसके साथ ही प्रेस कांफ्रेंस के लाइव प्रसारण के लिए 12 बजकर 12 मिनट पर लाइव लिंक भी शेयर किया गया. थोड़ी देर बाद ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस वार्ता के लिए हम और अधिक प्रामाणिक दस्तावेजों की प्रतीक्षा कर रहे थे. जिनमें अभी विलंब हो रहा है. इसलिए आज की प्रेस वार्ता रद्द की जाती है. आगे हम एक-दो दिन में अधिक प्रामाणिक दस्तावेजों के साथ फिर से प्रेस वार्ता करेंगे. इस दौरान अभय दुबे के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में कम्युनिकेशन देखने वाली टीम की सदस्य आसमा खान, ज्योति सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए 11 बजे से ही बड़ी स्क्रीन लगाकर उस पर प्रेस वार्ता के विषय 'क्या देशद्रोही है केजरीवाल' को बड़े सफेद और लाल अक्षरों में दिखाया गया था. जब प्रेस कांफ्रेंस स्थगित की गई तो उस विषय को हटाते हुए स्क्रीन पर हाथ बदलेगा हालात का स्लोगन लगाकर पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित करने की सूचना दी गई.
बता दें कि शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अजय माकन ने केजरीवाल को फर्जीवाल की संज्ञा दी थी. उन्होंने लिखा था कि पंजाब में महिला सम्मान राशि की घोषणा करके केजरीवाल ने वह योजना अभी तक पंजाब में लागू नहीं की है. अब यह दिल्ली के लोगों को धोखा देना चाहता है. माकन ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि मैं रविवार को 11:30 बजे केजरीवाल क्यों देशद्रोही है इस बात का सबूत के साथ खुलासा करूंगा. आज प्रेस वार्ता का समय बीतने के 1 घंटे बाद भी अजय माकन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय नहीं पहुंचे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव कार्यालय पर भी पत्रकार पहुंचे, लेकिन उन्होंने भी मीडिया कर्मियों से मुलाकात नहीं की.
ये भी पढ़ें: